हिटमैन कहे जाने वाले रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं. वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा अपने शानदार प्रदर्शन को लेकर चर्चा में हैं. रोहित शर्मा की कुंडली कर्क लग्न और मेष राशि की है. रोहित का जन्म 30 अप्रैल 1987 को हुआ था, उस दिन चंद्र मेष राशि में था. नाम के अनुसार रोहित शर्मा की राशि तुला है. वहीं मूलांक 03 है. ऐसे में इन दोनों राशियों का उनके जीवन शुभ व अशुभ प्रभाव देखा जाता है. 30 अक्टूबर को राहु मेष राशि से निकलकर 12वें स्थान में प्रवेश करेगा. 30 अक्टूबर के बाद मेष राशि वाले राहु की चपेट से मुक्त हो जाएंगे. ऐसे में राहु का गोचर रोहित शर्मा के जीवन के लिए बहुत शुभ साबित होगा.