आपने कभी सोचा है कि आखिर इंटरनेशनल क्रिकेट में कौन सी गेंद इस्तेमाल होती है

और ये गेंद कितने रुपये की आती है

नहीं तो आज हम आपको क्रिकेट की गेंद कीमत से जुड़े हर सवाल का जवाब दे रहे हैं

क्रिकेट मैच फॉरमेंट के हिसाब से गेंद का चयन किया जाता है

जैसे टेस्ट मैच में रेड,टी-20 या वनडे मैच में वाइट लेदर बॉल का इस्तेमाल होता है

अब पिंक बॉल का भी इस्तेमाल किया जाने लगा है

कुछ जगह एसजी और ड्यूक का इस्तेमाल होता है

आम तौर पर टी-20 और वन डे मैच में कूकाबुरा की टर्फ वाइट बॉल का इस्तेमाल होता है

कूकाबुरा की टर्फ वाइट बॉल की कीमत करीब 15 हजार है

इंटरनेट पर अलग-अलग वेबसाइट पर इसकी कीमत 13 हजार से 17 हजार रुपये तक है.