पहले नंबर पर आते हैं बरमूडा के मलाची जोन्स जोन्स ने 2007 के वर्ल्ड कप में रॉबिन उथप्पा को आउट किया था दूसरे नंबर पर आते हैं ऑस्ट्रेलिया के इयान हार्वे इन्होंने वर्ल्ड कप में पहली ही गेंद पर पाकिस्तान के सलीम इलाही को आउट किया था तीसरे नंबर पर नाम आता है पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ़ का यूसुफ ने पहली ही गेंद पर जिम्बाब्वे के क्रिस मपोफू को आउट किया था चौथे नंबर पर आते है भारत के विजय शंकर इन्होंने वर्ल्ड कप में पहली गेंद पर पाकिस्तानी के इमाम-उल-हक का विकेट लिया था पांचवें नंबर पर आते हैं इंग्लैंड के सैम करन जिन्होंने विश्व कप में पहली ही गेंद पर न्यूजीलैंड के विल यंग का विकेट लिया था