WC 2023 टीम इंडिया का अगला मुकाबला 5 नवंबर को कोलकाता में साउथ अफ्रीका से होना है टीम इंडिया अपने अगले मैच के लिए कोलकाता पहुंची एयरपोर्ट से टीम इंडिया और टीम मेनेजमेंट सीधे आईटीसी सोनार होटेल पहुंचे लेकिन टीम इंडिया के साथ टीम के हेडकोच राहुल द्रविड़ होटेल नहीं गए राहुल द्रविड़ एयरपोर्ट से सीधे ईडन गार्डन चले गए थे दरअसल राहुल द्रविड़ वो पिच देखने ईडन गार्डन पहुंचे थे जहां टीम इंडिया अपना मैच खेलेगी टीम इंडिया ने अपना आखिरी मुकाबला 2 नवंबर को ही खेला है और 2 दिन बाद ही इंडिया को अपना अगला मैच अफ्रीका जैसी टीम के खिलाफ खेलना है इस दौरान राहुल द्रविड़ के साथ पिच समिति के प्रमुख आशिष भौमिक CAB के स्थानीय क्यूरेटर सृजन मुखर्जी मौजूद थे पिच देख कर राहुल द्रविड़ ने संतोष जताते हुए पिच को गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों के लिए मददगार बताया गौरतलब है कि ईडन गार्डन पर अभी तक कोई बड़ा स्कोर नहीं बन पाया है