हालही में खुसला हुआ है कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में शुभमन गिल को गुस्सा आ गया था

एक इंटरव्यू के मुताबिक शुभमन गिल और शाहीन अफ्रीदी की मैच के दौरान कहासुनी हो गई थी

शुभमन गिल ने इंटरव्यू के दौरान बताया की शाहिन उन्होंने स्लेज कर रहे थे

एक शॉर्ट बॉल पर जब शुभमन सही शॉट नहीं लगा पाए थे

तब शाहीन ने उन्हें कहा था कि वो बाग्ंलादेशी बॉलर नहीं हैं

इसके बाद शुभमन गिल ने शाहिन की दो गेंदों पर दो चौके लगाए

फिर जब शाहीन ने उन्हें घूरा को शुभमन ने कहा था कि वो भी पाकिस्तानी बल्लेबाज नहीं हैं

इस वाक्य में शुभमन काफी गुस्से में लग रहे थे

शुभमन गिल और शाहीन अफरीदी अंडर-19 विश्व कप से ही एक- दूसरे के विरोधी हैं

शुभमन गिल 2018 में टीम इंडिया को चैंपियन बनाया था