दर्शक किसी भी देश के टीम की पहचान उसकी जर्सी देख कर करते हैं ज्यादातर देशों की जर्सी का रंग उनके राष्ट्रीय ध्वज से मिलता-जुलता होता है मगर न्यूजीलैंड इस मामले में अलग है न्यूजीलैंड का झंडा गहरे नीले रंग और लाल रंग का है लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाड़ी हमेशा काले रंग की ड्रेस ही पहनते हैं रिपोर्ट के मुताबिक, साल 1893 में एनजेडआरएफयू (रग्बी टीम) की वार्षिक आम बैठक हुई थी इसमें निर्णय लिया गया कि न्यूजीलैंड के प्रतिनिधि काले रंग की जर्सी पहनेंगे काला रंग चुनने के पीछे व्यावहारिक वजह बताई जाती है उस समय अन्य रंगों की तुलना में इसे प्राप्त करना आसान था लंबे दौरे में काले रंग के कपड़ों को संभालना आसान था उस समय किसी दूसरे देश के खिलाड़ियों की जर्सी काली नहीं थी