भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज वर्ल्ड कप फाइनल का मुकाबला खेला जाएगा मैच में कई तरह की टेक्नोलॉजी यूज की जाती है जिसमें से एक कैमरे भी हैं क्या आप ये जानते हैं कि स्टेडियम में कितने कैमरे लगे होते हैं? अगर नहीं, तो आगे देखिए दरअसल, एक मैच में कई तरह के कैमरे यूज होते हैं जिनका काम अलग-अलग होता है क्योकि आजकल डिजिटली मैच खूब देखा जाता है इसलिए कैमरों की संख्या और बढ़ गई है ताकि हर एंगल को कवर किया जा सके ऑउटसाइड ब्रॉडकास्टिंग स्टूडियो के लिए 1 कैमरा लगाया जाता है पूरे ग्राउंड को कवर करने के लिए 12 कैमरे 6 Hawkeye कैमरे 4 कैमरे रन-आउट वीडियो कैप्चर करने के लिए लगे रहते हैं स्ट्राइक जोन कैप्चर करने के लिए 2 कैमरे 4-स्टंप कैमरे और 1-प्रेजेंटेशन कैमरा भी लगा होता है इसके अलावा, हेलमेट कैमरा,बाउंडरी कैमरा, रोबोटिक कैमरा समेत दूसरे आधुनिक कैमरे लगे होते हैं