इंटरनेशनल मुकाबलों में लाइट वाली गिल्लियों का इस्तेमाल होता है

गेंद के छूने पर ये जलने लगती हैं

इन गिल्लियों की कीमत बहुत ज्यादा होती हैं

इन लाइट वाली गिल्लियों की कीमत लगभग 40 लाख रुपये है

टी 20 वर्ल्ड कप में 11 खिलाड़ियों वाली टीम की फीस भी इससे कम थी

लाइट वाली गिल्लियों का आविष्कार ऑस्ट्रेलिया के ब्रॉन्टे एकरमैन ने किया था

साल 2013 में पहली बार इन लाइट वाले स्टंप और गिल्लियों का इस्तेमाल किया गया

इन स्टंप्स के कई फायदे भी हैं

इन स्टंप्स में एलईडी लाइट के साथ इन-बिल्ट सेंसर भी लगा होता है

इसमें 1/1000 सेकेंड आवाज को भी डिटेक्ट करने की पावर होती है.