भारत के इस राज्य में हैं दुनिया के 72 फीसदी हीरे यह राज्य कोई और नहीं बल्कि भारत का गुजरात है राज्य सरकार ने एक आधिकारिक बयान के तौर पर इसकी जानकारी दी सरकार के अनुसार, डायमंड का एक्सपोर्ट 80 फीसदी गुजरात से होता है इसके साथ ही दुनिया के 72 फीसदी हीरे गुजरात में हैं सबसे ज्यादा हीरे गुजरात के सूरत में पाए जाते हैं सरकार ने सूरत को सिल्की सिटी स्पार्कलिंग विद डायमंड्स का टाइटल दिया राज्य सरकार लैब ग्रॉन डायमंड्स को प्रमोट कर रही है जिसके बारे में सरकार ने सोमवार को बताया गुजरात के सूरत, राजकोट और अहमदाबाद में ये व्यापार ज्यादा है