पहला इमोजी 1999 में इंजीनियर शिगेताका कुरिता ने बनाया था



ये दिल शेप का इमोजी था जो आज बात-बात पर लोगों के फोन में इधर-उधर हो जाता है



रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज 3600 से ज्यादा इमोजी दुनियाभर में मौजूद हैं



सोशल मीडिया पर खूब भेजे जाने वाले इमोजी के बारे में जानिए



सबसे ज्यादा 😂 (खुशी जाहिर करने वाला) ये इमोजी भेजा जाता है



दूसरे और तीसरे नंबर पर-❤️( रेड हार्ट) और 🤣 (हंसते हुए लुढ़कना)



फिर ✨(स्पार्कल) और👍 थम्स अप



🙏 हाथ जोड़ना और 😍 (आंखो में दिल बने होने के साथ हसना)



इसके बाद- 😘 फेस ब्लोइंग किस और 😊 ब्लश वाला इमोजी खूब यूज होता है



😭 रोता हुआ चेहरा और 🥺विनती करना हुआ ये इमोजी भी खूब पॉपुलर है