चंद्रयान-3 के बाद भारत ने ADITYA L-1 मिशन भी लॉन्च कर दिया है

इन मिशन में भारी भरकम रॉकेट की मदद ली जाती है

क्या आप जानते हैं कि दुनिया का पहला रॉकेट किसने तैयार किया था?

दुनिया का पहला रॉकेट टीपू सुल्तान ने तैयार किया था

वह मैसूर के शेर के नाम से मशहूर हैं

1780 में टीपू सुल्तान ने रॉकेट का इस्तेमाल किया था

उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ जंग में रॉकेट का इस्तेमाल किया

उस समय, रॉकेट की तरह दिखने वाली चीज का इस्तेमाल सिग्नल देने के लिए किया जाता था

बाद में टीपू सुल्तान ने जंग में इसे हथियार के तौर पर तैयार किया

ये करीब दो किलोमीटर की दूरी तक मार कर सकते थे