दुनिया में एक ऐसी जगहें हैं जहां जाना तो छोड़िए जिसकी तस्वीर देखकर भी डर लगता है यह जगह इटली के वेनिस शहर में है यहां एक द्वीप है, जिसका नाम है पोवेग्लिया द्वीप बाहर से देखने में ये द्वीप बेहद खूबसूरत है लेकिन जब आप यहां पहुंचेंगे तो पाएंगे कि ये जगह बिल्कुल वीरान है इस द्वीप पर हवेली नुमा बिल्डिंग है, जो यहां का मेंटल असाइलम था 20वीं शदी में इस शहर में बुबोनिक प्लेग फैला तो बीमार लोगों को यहीं क्वारंटाइन किया गया उस दौरान यहां कई लोगों की मौत हुई इसके बाद ये द्वीप वीरान हो गया और यहां से तरह तरह की आवाजें आती हैं मछुआरे भी रात के समय इस द्वीप के नजदीक जाने से बचते हैं.