WHO की नींव रखने के दिन के रूप में विश्व दिवस की शुरुआत की गई थी. 7 अप्रैल 1948 को विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना हुई थी. स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए इस संस्था का निर्माण किया गया था. WHO की स्थापना का उद्देश्य हर शख्स तक और हर जगह स्वास्थ्य और उससे जुड़ी सेवा पहुंचाई जाए. WHO की नींव रखने के 2 साल बाद यानी 7 अप्रैल 1950 से इस दिवस को मनाया जाने लगा. इस बार की थीम 'हेल्थ फॉर ऑल' रखी गई है. कोरोना महामारी को देखते हुए हेल्थ फॉर ऑल थीम रखने का फैसला किया गया. इस साल डब्ल्यूएचओ अपनी 75वीं वर्षगांठ भी मना रहा है. वर्ल्ड हेल्थ डे पर स्वास्थ्य से जुड़े कई कार्यक्रम किए जाते हैं. वर्ल्ड हेल्थ डे इस लिए मनाया जाता है कि परी दुनिया गंभीर बीमारियों को लेकर अवेयर हो सके.