दुनिया की सबसे महंगी भैंस का नाम होरिजोन है

यह साउथ अफ्रिका में है

इसके सिंघों की लंबाई 56 इंच है

जबकि आम भैंसों के सिंघ की लंबाई 35 से 40 इंच होती है

इस भैंस को पालने वाला किसान हर साल करोड़ों कमाता है

अफ्रिका के इस भैंस की कीमत काफी ज्यादा है

इतनी है कि आप 10 ऑडी कार खरीद सकते हैं

होरिजोन भैंस की कीमत लगभग 81 करोड़ रुपये है

इसे दुनिया का सबसे बड़ा भैंस भी कहा जाता है

वहीं, भारत के सबसे महंगे भैंस की कीमत 21 करोड़ रुपये है