चिनाब रेलवे पुल दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज है

यह ब्रिज जम्मू-कश्मीर में है.

यह पुल बादलों और पहाड़ों के बीच शान से खड़ा है

यह 260 किमी/घंटा से बहने वाली हवा का भी मुकाबला कर सकती है.

रिक्टर स्केल पर 8 की तीव्रता वाला भूकंप भी इसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता.

ब्लास्ट-प्रूफ बनाने में डिफेंस रिसर्च और विकास संगठन से कंसल्ट किया गया.

इस पर 100 किमी/घंटा की रफ्तार से ट्रेन दौड़ सकती है.

इस पूल में कुल 17 पिलर है

साथ ही 28,660 मिट्रिक टन स्टील का इस्तेमाल किया गया है.