एक समय में दुनिया का सबसे बड़ा समुद्री जहाज टाइटैनिक हुआ करता था आज के समय में टाइटैनिक का जगह किसी दूसरे जहाज ने ले लिया है आज के दौर का सबसे बड़ा समुद्री जहाज सिंफनी ऑफ द सीज है इस जहाज पर वह सब कुछ मौजूद है जिसकी लोग कल्पना करते हैं कहा जाता है कि सिंफनी ऑफ द सीज फुटबॉल के एक मैदान से भी बड़ा है हालांकि उस दौर में टाइटैनिक की लंबाई तीन फुटबॉल के मैदानों के बराबर था सिंफनी ऑफ द सीज की चौड़ाई 215.5 फीट और लंबाई 1188 फीट है यह समुद्र में तैरते हुए किसी शहर जैसा लगता है क्योंकि 18 मंजला इस समुद्री जहाज पर कुल 6,780 यात्रियों के रहने की व्यवस्था है इससे पहले हार्मनी ऑफ द सीज दुनिया का सबसे बड़ा समुद्री जहाज था एक रिपोर्ट के मुताबिक सिंफनी ऑफ द सीज को बनाने में लगभग तीन साल लगे थें