आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया के एक देश में लकड़ी का शहर बसाया जा रहा है हम बात कर रहे हैं यूरोपीय देश स्वीडन की, जहां पहली वुडन सिटी तैयार की जा रही है वुडन सिटी का तात्पर्य है- लकड़ी का शहर स्वीडन ने दुनिया का सबसे बड़ा लकड़ी का शहर बनाने की घोषणा करके लोगों का ध्यान खींचा है इस हफ्ते वहां की सरकार ने ऐलान किया कि ‘स्टॉकहोम वुड सिटी’ सिक्ला में वुडन सिटी तैयार होगी स्टॉकहोम वुड सिटी में रेस्तरां और दुकानों के साथ-साथ 2,000 घर और 7,000 ऑफिस बनेंगे घरों में नींव में कुछ कंक्रीट व स्टील इस्तेमाल होगा पर इनकी मात्रा बहुत कम रहेगी स्टॉकहोम वुड सिटी 2.5 लाख वर्गमीटर में फैली होगी करीब 11,500 करोड़ रुपए का यह प्रोजेक्ट स्वीडन की एक एजेंसी पूरा करेगी रिसर्चर का कहना है कि वुडन सिटी में इंजीनियर्ड लकड़ी का इस्तेमाल होगा, इससे प्रकृति को नुकसान नहीं होगा सबसे बड़ा दावा ये है कि वुडन सिटी की इमारतें आग प्रतिरोधी होंगी. और, वहां कार्बन फुटप्रिंट 40% कम रहेगा.