इतिहास में कई ऐसी कहानियां मौजूद हैं जिसको सुनकर हैरानी होती है ऐसी ही एक कहानी है रानी क्लियोपैट्रा की इन्होंने 51 ईसा पूर्व से 30 पूर्व तक मिस्र पर राज किया था इस रानी के दौर में मिस्र की अर्थव्यवस्था काफी मजबूत हुई थी रानी क्लियोपैट्रा खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया में लोकप्रिय थीं कहा जाता है कि उन्होंने अपने सगे भाई टोलेमी से शादी की थी 18 साल की उम्र में ही उनके पिता का निधन हो गया था इसके बाद रानी क्लियोपैट्रा मिस्र की गद्दी पर शासन करना चाहती थीं इसी वजह से रानी ने दो सगे भाइयों से शादी कर ली थी बाद में रानी खुद मिस्र की गद्दी पर बैठ गई थीं