जिस रानी की हम बात कर रहे उस रानी का नाम क्लियोपैट्रा है

कहा जाता है कि इस रानी ने अपने भाई से शादी की थी

इस रानी ने मिस्र में 51 ईसा पूर्व से 30 पूर्व तक राज किया था

यानी करीब 21 वर्ष तक रानी क्लियोपैट्रा का मिस्र पर राज था

18 साल की उम्र में ही रानी क्लियोपैट्रा के पिता का निधन हो गया था

इसके बाद रानी क्लियोपैट्रा ने मिस्र की गद्दी हासिल करना चाहती थी

जिसके लिए उसने अपने सगे भाई से ही शादी कर ली थी

हालांकि, बाद में रानी क्लियोपैट्रा ने अपने भाइयों को रास्ते से हटा दिया

जिसमें रानी की मदद जूलियस सीजर ने की थी

इस तरह रानी खुद मिस्र की गद्दी पर बैठ गई थी