ऐसी चींटी जिसके काटने से इंसान की मौत तक हो सकती है

Bulldog Ant ऑस्ट्रेलिया के तटीय क्षेत्रों में पाई जाती है

ये ज्यादातर रात के समय बाहर आती है

इसकी विशेषता है कि हमले के लिए अपने जबड़े का इस्तेमाल करती है

इसको दुनिया की सबसे खतरनाक चींटी कहा जाता है

इसका आकार 1 इंच से भी कम होता है

दुसरी चींटियों के मुकाबले यह ज्यादा जीती हैं

इनका बिहेवियर अन्य चींटियों से अलग होता है

इन्हें लॉयन ऐंट भी कहा जाता है

यह बिना रानी चींटी के भी अपनी जनसंख्या को बढ़ा सकता है