आपने सबसे महंगा फल हजार या दो हजार रुपये किलो तक खाया होगा मगर क्या आपको पता है ऐसा फल जिसकी कीमत लाखों में है यह दुनिया का सबसे महंगा फल है इसे युबारी खरबूजे कहा जाता है यह जापान में उगाया जाता है इसे प्रीमियम फल माना जाता है यह डिहाइड्रेशन को कम करता है रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है त्वचा के लिए अच्छा होता है कैंसर के खतरे को कम करता है