भारत में हजारों होटल होंगे जिनकी अलग-अलग विशेषताएं हैं कोई समुद्र के नजदीक है तो कोई पहाड़ों पर बना है किराया आपको सस्ता, तो कभी महंगा भी दिखा होगा लेकिन आज हम आपको भारत के सबसे महंगे होटल के बारे में बताएगें जहां दुनिया का सबसे महंगा कमरा मिलता है हम जयपुर के राज पैलेस की बात कर रह हैं राज पैलेस की खूबसूरती का मिसाल दुनियाभर में दी जाती है यहां कमरे का रेट लग्जरी के हिसाब से अलग अलग है ये रेट 60 हजार से शुरू हैं लग्जरी के हिसाब से इसके रेट 5 लाख रुपए से भी अधिक हैं