हिंदू धर्म को दुनिया का सबसे पुराना धर्म माना जाता है दुनिया में कुल हिंदू अनुयायी 1.2 अरब हैं सबसे ज्यादा हिंदू आबादी भारत में है भारत के अलावा नेपाल और मॉरिशस में भी हिंदुओं की बड़ी आबादी है क्या आप उस देश का नाम जानते हैं जहां हिंदू दूसरी सबसे बड़ी आबादी हैं? इस देश का नाम है सूरीनाम (Suriname) यह देश दक्षिण अमरीका महाद्वीप के उत्तरी भाग में स्थित है यह ईसाई बहुल (क्रिश्चियन) देश है इसकी आबादी में 20% से ज्यादा लोग हिंदू हैं सूरीनाम में हिंदुओं की तादाद 1 लाख से ज्यादा है