दक्षिण अमेरिकी देश वेनेजुएला के पास दुनिया का सबसे बड़ा तेल भंडार है. यहां 300 अरब बैरल से ज्यादा तेल है.

सऊदी अरब के पास 250 अरब बैरल तेल भंडार है. सऊदी अरब का तेल उद्योग तेजी से बढ़ रहा है. यहां सबसे पहले 1938 में तेल मिला था. ये दूसरे नंबर पर है.

यूएई के पास 101 अरब बैरल तेल है. यूएई के जकुम क्षेत्र में 66 अरब बैरल तेल मौजूद है.

 अमेरिकी कच्चे तेल का उत्पादन 1988 में चरम पर था और 2008 तक गिर गया लेकिन 2006 से 2020 तक फिर से बढ़ गया. 1970 से 2006 तक, इसने 102 बिलियन बैरल का उत्पादन किया.

कनाडा के पास 170 अरब बैरल तेल है. अल्बर्टा के तेल रेत के भंडार में कनाडा के विशाल तेल भंडार का 95% से अधिक हिस्सा है.

इराक के पास 140 अरब बैरल तेल है. ये दुनिया का 5वां सबसे बड़ा तेल उत्पादक है.

कुवैत के पास 100 अरब बैरल तेल है. जो मुख्य रूप से बर्गन क्षेत्र में मौजूद है.

रूस के पास लगभग 80 अरब बैरल तेल है. रूस यूरोप का सबसे बड़ा तेल भंडार वाला देश है.

अफ्रीकी देश लीबिया के पास 48 अरब बैरल तेल है. ये दुनिया का सातवां सबसे बड़ा तेल वाला देश है.

ईरान के पास 200 अरब बैरल तेल है. ये दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा तेल भंडार वाला देश है.