भारत में नशीली शराब पीने से मौत की काफी खबरें आ रहीं है. आज जानते हैं दुनिया की पांच सबसे ज्यादा नशीली शराब कौन कौन सी है. बरमूडा में बननी वाली बकार्डी 151 एक हाई एल्कोहोलिक रम है. इस ड्रिंक को नीट पीने से सीरियस हेल्थ प्रॉब्लम्स हो सकती हैं. दुनिया की सबसे ज्यादा पॉवरफुल रम सनसेट रम भी जहर साबित हो सकती है. इसे ज़्यादा पीने से आपके गले में जलन महसूस हो सकती है. बाल्कन 176 वोडका इतनी स्ट्रॉन्ग है कि इस बोतल में 13 अलग लेबल वार्निंग्स हैं. स्कॉटलैंड की पिंसर शांघाई स्ट्रेंथ वोडका मिल्क थिस्ल और एल्डरफ्लावर से बनती है. इसका गलत तरीके से सेवन आपके लिए हानिकारक हो सकता है. गुड ऑल सेलर वोडका भी कॉकटेल्स बनाने के लिए कम मात्रा में यूज़ की जानी चाहिए.