कुछ लोगों को किताबें बचपन से ही आकर्षित करती हैं

पौराणिक काल से ही किताबों का महत्व चला आ रहा है

आपको पता है कि विश्व की सबसे पुरानी प्रिंटेड किताब कौन सी है?

विश्व की सबसे पहले प्रिंटेड किताब डायमंड सूत्र को माना जाता है

कहा जाता है कि ये किताब 868 ईसवी में छपी थी

इसमें बुद्ध व उनके शिष्यों के बीच के संवाद की व्याख्या है

बताया जाता है कि ये किताब 1900 में मोगाओ गुफाओं में मिली थी

जिसे चीन के डुनहुआंग के पास हजार बौद्ध गुफाओं के रूप में भी जाना जाता है

ये हजारों अन्य मैनुस्क्रिप्ट और डॉक्यूमेंट के साथ एक छिपे हुए कक्ष में मिली थी

इस किताब की मूल प्रति लंदन में ब्रिटिश लाइब्रेरी में रखी हुई है