दुनिया में 2050 तक होंगे कितने मुसलमान? ईसाई धर्म के बाद इस्लाम दुनिया का दूसरा बड़ा धर्म है पीयू रिसर्च के मुताबिक, अगले चार दशकों में इस्लाम धर्म तेजी से फैलेगा जो कि 2050 तक लगभग ईसाई धर्म के बराबर होगा 2010-2050 तक के आंकड़ों की बात करें तो ये काफी चौंकाने वाले हैं रिसर्च के अनुसार, दुनिया में 2050 तक 2.76 बिलियन मुस्लिम होंगे 2010 की बात करें तो ये आंकड़ा 1.6 बिलियन था रिसर्च कहती है कि इस्लाम धर्म दूसरे धर्मों की तुलना में तेजी से बढ़ेगा ईसाई धर्म की बात करें तो 2010 में आंकड़ा 2.17 बिलियन था जो कि साल 2050 तक 2.92 बिलियन होगा