इटली में कितनी है मुसलमानों की जनसंख्या यूरोपियन देशों में इटली मुस्लिम आबादी के मामले में पांचवें स्थान पर है इटली की कुल आबादी 6 करोड़ 2 लाख 22 हजार 500 है प्यू रिसर्च के अनुसार, 2016 के आंकड़ों की बात करें तो इटली में 28 लाख 70 हजार मुसलमान हैं 2021 की CESNUR स्टडी के मुताबिक, इटली की कुल आबादी में 3.7 फीसदी मुस्लिम लोग हैं इनमें 1.67 मिलियन लोग विदेशी मुस्लिम हैं तो वहीं 4 लाख 93 हजार इतालवी मुस्लिम हैं इटली 10 जून, 1946 को एक लोकतंत्र देश बना था दूसरे धर्मों की बात करें तो यहां सबसे ज्यादा ईसाई धर्म को मानने वाले लोग हैं यहां 5 करोड़ 4 लाख 38 हजार 200 ईसाई रहते हैं इसके अलावा इटली में सिर्फ 8 मस्जिदें हैं