आपने दुनिया के सबसे बड़े देश रूस का नाम तो सुना ही होगा



लेकिन क्या आप दुनिया के सबसे छोटे देश के बारे में जानते हैं



इस देश का नाम है सीलैंड जो चारो ओर समुद्र से घिरा हुआ है



क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा देश है सीलैंड



ये देश दो पिलर्स पर बसा हुआ है जो अब खंडहर हो चुका है



इस देश में सिर्फ 27 लोग रहते हैं



माइक्रो देश सीलैंड का क्षेत्रफल है 250 मीटर



इस देश को दूसरे विश्व युद्ध के दौरान ब्रिटेन ने बनाया था



इगलैंड के सफोल्क बीच से लगभग 10 किलोमीटर दूरी पर मौजूद है सीलैंड



पूरी दुनिया में सबसे छोटा मान्यता प्राप्त देश है वेटिकन सिटी जो रोम में स्थित है