इस देश में रहते हैं सिर्फ 799 लोग इस देश का नाम कुछ और नहीं बल्कि वेटिकन सिटी है जिसे दुनिया का सबसे छोटा देश कहा जाता है रोम शहर में बसे इस देश की भाषा लैटिन है इस देश में सिर्फ 799 लोग रहते हैं वेटिकन सिटी कैथोलिक समुदाय के लोगों के लिए धार्मिक और सांस्कृतिक स्थल है जहां दुनियाभर में कैथोलिक चर्च के नेता पोप का घर है ये देश केवल 0.44 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्रफल में बसा है यहां लोगों को जन्म के आधार पर नागरिकता नहीं दी जाती बल्कि नागरिकता के लिए यहां पर कार्यरत होना पड़ता है