पहले नंबर हैं क्रिस गेल उन्होंने 463 मैचों में सबसे ज्यादा 22 शतकीय पारी खेली हैं दूसरे नंबर पर आते हैं बाबर आजम उन्होंने 268 मैचों में 10 शतक जड़े हैं तीसरे नंबर पर माइकल क्लिंगर का नाम दर्ज हैं उन्होंने 206 मैचों में 8 शतकीय पारी खेली हैं इस लिस्ट में डेविड वार्नर चौथे नंबर पर हैं उन्होंने 356 मैचों में 8 शतक जड़े हैं पाचवें नंबर पर आते है विराट कोहली उन्होंने 374 मैचों में 8 शतक लगाए हैं छठे नंबर पर एरोन फिंच का नाम शुमार है उन्होंने 382 मैचों में 8 शतकीय पारी खेली हैं सातवें नंबर पर हैं ल्यूक राइट उन्होंने 344 मैचों में 7 शतक जड़े हैं आठवें नंबर पर आते हैं ब्रेंडन मैकुलम उन्होंने 370 मैचों में 7 शतक लगाए हैं इस लिस्ट में नौवें नंबर पर कई नाम हैं, केएल राहुल, क्विंटन डिकॉक, रिले रॉसौ, मार्टिन गुप्टिल 6-6 शतक जमा चुके हैं. जेसन रॉय, बटलर, रोहित शर्मा, एलेक्स हेल्स और वॉटसन भी 6-6 शतक जमा चुके हैं