नंगे पैरों की अंगुलियों से कुश्ती लड़ना क्लासिक खेल माना जाता है.

फावड़ा रेसिंग में लोग इस पर बैठ कर बर्फ के ढलान से नीचे आते हैं.

फिनलैंड की वाइफ-कैरिंग चैंपियनशिप में वाइफ को कंधे पर बैठाकर दौड़ा जाता है.

फायरबॉल खेल में धधकती फुटबॉल में किक लगाते हैं.

पानी के अंदर अंडरवाटर हॉकी खेली जाती है.

इस खेल में लोग शुतुरमुर्ग के ऊपर बैठ कर दौड़ते हैं.

कैबेर टॉस खेल में तय सीमा में लट्ठे को फेंकना होता है.

साइकिल-बॉल में साइकिल चलाकर फुटबॉल खेलते हैं.

ऑयल रेसलिंग में बदन पर जैतून का तेल लगा कर कुश्ती करते हैं.

पनीर रोलिंग में पहाड़ से लुढ़कते पनीर को पकड़ना होता है.