दुनिया में अमीर और गरीब के बीच फासला तेजी से बढ़ता जा रहा है



गरीब और गरीब होते जा रहे हैं, तोअमीर और अमीर होते जा रहे हैं



दुनिया में सबसे ज्यादा अमीर बड़ी अर्थव्यवस्था वाले G20 जैसे देशों में रहते हैं



ऑक्सफैम रिर्पोट के मुताबिक दुनिया के 1 प्रतिशत लोगों की दौलत में 42 लाख करोड़ की बढ़ोत्तरी हुई है



रिर्पोट के मुताबिक दुनिया की आधी जनता की दौलत से ये 36 गुना अधिक है



ऑक्सफैम के अनुसार अमीरों ने अपनी दौलत का सिर्फ आधा फीसदी टैक्स दिया है



इन अमीरों की संपत्ति में प्रति वर्ष औसतन 7.1 प्रतिशत की दर से बढ़ोत्तरी हुई है



G20(2024) का अध्यक्ष देश ब्राजील चाहता है कि अमीर लोगों पर ज्यादा टैक्स लगाया जाना चाहिए



फ्रांस,स्पेन,कोलंबिया और अफ्रीकी संघ भी ब्राजील के टैक्स बढायें जाने के सुझाव से सहमत हैं



अमेरिका, ब्राजील के इस सुझाव से सहमत नहीं कि अमीरों के टैक्स में बढ़ोत्तरी की जाए