क्या आप जानते हैं कि पाकिस्तान में स्कूल के बच्चे क्या पढ़ते हैं?



पाकिस्तान के कई स्कूलों में पढ़ाई कर चुके NSA अजीत डोभाल के बेटे शौर्य डोभाल ने पाकिस्तानी स्कूलों में पढ़ाई जाने वाली हिस्ट्री के बारे में बताया है.



लल्लनटॉप की रिपोर्ट के मुताबिक, शौर्य डोभाल ने बताया कि पाकिस्तानी स्कूलों की हिस्ट्री की किताबों में 1947 के पहले का कोई जिक्र नहीं है.



इसका मतलब ये है कि पाकिस्तानी किताबों में 2000 सालों का इतिहास गायब है.



पढ़ाया जाता है तो बस ये कि मुसलमान हिंदुओं से कितने श्रेष्ठ थे.



यानी हिंदुस्तान का महान इतिहास पाकिस्तानी स्कूलों की किताबों के पन्नों से गायब है.



ये वही पाकिस्तान है जो कभी हिंदुस्तान का हिस्सा हुआ करता था.



सम्राट अशोक, चंद्रगुप्त मौर्य, महाराणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी महाराज, पृथ्वीराज चौहान से लेकर महाराजा रणजीत सिंह तक का इतिहास गायब है.



शौर्य डोभाल साल 1981 से लेकर 1987 तक पाकिस्तान में रहे थे.



उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी स्कूलों में मुहम्मद बिन कासिम के भारत आने के बाद का इतिहास पढ़ाया जाता है. गुप्त और मौर्य डायनेस्टी के बारे में बताया ही नहीं गया है.



इंडस वैली के बारे में पढ़ाया तो जाता है, लेकिन सिर्फ हड़प्पा मोहनजोदड़ो के बारे में. उसके बाद छठी और सातवीं शताब्दी को मुहम्मद बिन कासिम से जोड़ा गया है.