स्वीडन यूरोपीय महाद्वीप में उत्तर में स्केंडिनेविया प्रायद्वीप में एक देश है 'स्ट्रैट एरो न्यूज' की रिपोर्ट के मुताबिक, स्वीडन सरकार देश में रहने वाले आप्रवासियों को $34,000 (लगभग 28 लाख रुपये) देने की पेशकश कर रही है ऐसे लोग जो स्वेच्छा से देश वापस लौटना चाहते हैं, उन्हें स्वीडन सरकार की ओर से आर्थिक मदद दी जाएगी स्वीडन सरकार ने यह कदम अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के तहत देश में आने वाले प्रवासियों की संख्या कम करने के लिए लिया है स्वीडन एक ऐसा देश है जिसे मानवता के लिए जाना जाता है. हालांकि, वह आज गंभीर चुनौतियों का सामना कर रहा है 2015 में यूरोप में आए प्रवासन संकट के दौरान स्वीडन की ओर से 160,000 शरण चाहने वालों को शरण दी गई थी अब हर साल प्रवासियों और शरणार्थियों की संख्या बढ़ने से वहां की सामाजिक व्यवस्था और संसाधनों पर बहुत दबाव पड़ रहा है