आसमान में रहस्यमयी चीजों का दिखना आम बात है



अक्सर ऐसी घटनाएं सामने आती है, जिसमें UFO के होने की बात कही जाती है



कैप्टन रुड वान पंगेमानन के विमान ने सऊदी अरब से नाइजीरिया के लिए उड़ान भरी थी



मिस्त्र के पास उन्हें आसमान में कोई रहस्यमयी चीज दिखी



कैप्टन ने कहा कि ये अजीब सी चीज UFO हो सकता है, क्योकि वो चीज रडार पर भी नहीं था



कैप्टन ने कहा कि उसने 3200 कि.मी. तक विमान का पीछा किया, जिसको उन्होंने अपने कैमरे में भी कैद किया



कैप्टन और उनके साथी इस चीज को देखकर काफी डर गए थे



कैप्टन ने बताया कि रात 11 बजे से सुबह तक हमारे उतरने तक UFO पूरे रास्ते हमारा पीछा करता रहा



कैप्टन और सह-पायलट का कहना है कि यह चमकीली चीज यूएफओ या मस्क के स्टारलिंक उपग्रहों में से कुछ एक था