जम्हूरिए इस्लामीए ईरान पश्चिम एशिया में स्थित एक देश है जिसे सन 1935 तक पर्शिया नाम से भी जाना जाता था इसकी राजधानी तेहरान है और यह क्षेत्र कभी फारसी बहुल क्षेत्र था लेकिन अब यह क्षेत्र शिया बहुल है दशकों तक मित्र रहें ईरान और इजराइल इस वक्त आमने सामने आ चुके हैं दोनों देशों के बीच बढ़ा तनाव दुनिया में एक और युद्ध की आहट दे रहा है 27 सितंबर को किए गए इस्राइली हवाई हमले में हमास और हिजबुल्लाह के वरिष्ठ नेताओं की मौत के बाद ईरान ने इजराइल पर करीब 200 मिसाइलों से हमला किया ईरान द्वारा किए गए हमले पर बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि तेहरान को सबक सिखाएंगे इजरायल के हमले के बाद ईरान में रहने वाले अल्पसंख्यक लोग चर्चा में बने हुए हैं हिंदू धर्म के लोग भी ईरान में रहते हैं. टाइम्स नॉव के मुताबिक वहां दो बड़े हिंदू मंदिरों की स्थापना की गई है जिसमें से ईरान के होर्मोज़गन प्रांत के शहर बंदर अब्बास में भगवान विष्णु का मंदिर भक्तो के बीच काफी प्रचलित है भगवान विष्णु को समर्पित यह 100 साल पुराना मंदिर है जिसे वर्ष 1892 में मोहम्मद हसन खान साद-ओल-मालेक के शासनकाल के दौरान बनाया गया था हिंदू व्यापारियों द्वारा दिए गए चढ़ावे से बनाया गया यह मंदिर एक लोकप्रिय पर्यटक आकर्षण है और इमाम खुमैनी स्ट्रीट पर स्थित है