वैश्विक पटल पर ये देखा जाता है कि जिस देश की आर्मी जितनी ताकतवर है वो देश उतना ही ताकतवर माना जाता है



दुनिया के देश अपनी आर्मी को आधुनिक हथियारों से लैस करने के लिए उन पर पैसा खर्च करते है



विकासशील मुस्लिम देश भी इससे पीछे नही है, मुस्लिम देश अपनी अर्थव्यवस्था का बड़ा हिस्सा अपनी सेना पर खर्च करते है



मुस्लिम देश तुर्की अपनी इकॉनमी का 19.3 बिलियन डॉलर सेना पर खर्च करता है, इस देश में 355,000 सैनिक है



मिस्र(Egypt)अपनी सेना पर कुल 11.1 बिलियन डॉलर खर्च करता है इस देश में कुल 440,000 सुरक्षा गार्ड है



पाकिस्तान अपनी इकॉनमी का 10.3 बिलियन डॉलर सेना पर खर्च करता है, यहां सैनिकों की संख्या 560,000 है



ईरान अपनी सेना पर 9.4 बिलियन डॉलर की राशि खर्च करता है, इस देश के सैनिकों की कुल संख्या 540,000 है



सऊदी अरब अपनी इकॉनमी का 8.4 बिलियन डॉलर खर्च करता है, यहां सैनिको की कुल संख्या 230,000 है



इंडोनेशिया 7.3 बिलियन डॉलर अपनी सेना पर खर्च करता है, इस देश में 395,000 सोल्डर की संख्या है



बांग्लादेश अपनी अर्थव्यवस्था का 4.3 बिलियन डॉलर सेना पर खर्च करता है, इस देश में सैनिकों की कुल संख्या 160,000 है