वायुमंडल में क्षुद्रग्रह जलकर हुआ खाक, जानिए

नासा के मुताबिक फिलीपींस के लूजोन द्वीप के ऊपर वायुमंडल में लगभग 1 मीटर का क्षुद्रग्रह जलकर खाक हो गया

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: PEXEL

क्षुद्रग्रह का नाम 2024 RW1 रखा गया है

कैटालिना स्काई सर्वे ने इस वस्तु की खोज की, जिसका नाम 2024 RW1 रखा गया है

Image Source: PEXABAY

अंतरिक्ष एजेंसी के मुताबिक

अंतरिक्ष एजेंसी के अनुसार ये क्षुद्रग्रह अक्सर धरती से टकराते रहते है लेकिन ग्रह से टकराने से पहले उन्हें बहुत कम देखा जाता है

Image Source: PEXABAY

ईएसए ने दी जानकारी

ईएसए ने ट्वीट किया यह नौवां क्षुद्रग्रह है जिसे मानव जाति ने प्रभाव से पहले देखा है

Image Source: PEXEL

वस्तु वायुमंडल में प्रवेश के दौरान जली

यह क्षुद्रग्रह इतना छोटा था कि प्रवेश करते ही वायुमंडल में जलकर खाक हो गया

Image Source: PEXABAY

द्वीप के लोगों को कोई नुकसान नहीं

खगोलविदों का कहना है कि इसके वायुमंडल में जलने से नीचे रह रहें द्वीप के लोगों को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है

Image Source: PEXABAY

सोशल मीडिया पोस्ट

लूजोन द्वीप के लोगों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें एक शानदार आग का गोला कैद हुआ था

Image Source: PEXEL

यह घटना 9 वीं बार हुई है

यह वायुमंडल में पिंड के जलने की 9 वीं घटना है जब किसी क्षुद्रग्रह को धरती से टकराने से पहले किसी क्षुद्रग्रह को मानव द्वारा देखा गया

Image Source: PEXABAY

अंतरिक्ष एजेंसी किसी खतरे पर सतर्क करती है

अंतरिक्ष एजेंसियां धरती को उस खतरे से बचाने के लिए काम कर रही है जो किसी बड़ी वस्तु के धरती की ओर आने पर उत्पन्न हो सकता है

Image Source: PEXABAY