अगर आपको ये पता चले कि एक एस्टेरॉयड धरती से टकराए और उसकी ऊर्जा 10 हजार एटम बमों के बराबर की हो तो आप अंदाजा लगा सकते है कि ये कितना भयानक होगा.
चिक्सुलब के जितना बड़ा एक एस्टेरॉयड आज धरती से टकराए तो यह भयानक तबाही ला सकता है. धरती और एस्टेरॉयड के टकराने से निकलने वाली ऊर्जा लगभग 10 अरब एटम बमों के बराबर होती है.
एस्ट्रोकॉबी के मुताबिक, रिपोर्ट कहती है कि यह एस्टेरॉयड धरती के एटमॉस्फेयर में एक कमर्शियल प्लेन से 100 गुना तेज गति से प्रवेश करेगा.
अगर धरती और एस्टेरॉयड का टकराव होता है तो उससे निकलने वाली ऊर्जा लगभग 10 अरब एटम बमों के बराबर हो सकती है.
इतनी भारी ऊर्जा से यह एस्टेरॉयड 100 से 500 मिलियन लोगों की जान ले सकता है.
वैज्ञानिकों का कहना है कि इस टकराव के कारण संयुक्त राज्य अमेरिका और दक्षिणी अमेरिका का अस्तित्व खत्म हो सकता है.
टकराव से निकलने वाली ध्वनि के कारण 1500 किलोमीटर के दायरे में आने वाले कई लोगों की जान जाने का भी अनुमान लगाया गया है.
इतना ही नहीं एस्टेरॉयड के प्रभाव से धरती के कई हिस्सों में तीव्र गति से भूकंप भी आ सकते हैं.
इस टकराव से पृथ्वी के कोर को भी नुकसान पहुंच सकता है, जिससे हालात और गंभीर हो सकते हैं.
ये टकराव सभी जीवित प्राणियों के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया गया है.