सुनीता विलियम्स भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री हैं



TOI की रिपोर्ट के मुताबिक सुनीता विलियम्स की जड़ें भारत के गुजरात राज्य के झूलासन गांव से जुड़ी हैं



झूलासन छोटा सा गांव है, जिसकी आबादी करीब 7000 है



सुनीता विलियम्स के पिता और दादा-दादी का घर है झूलासन गांव



सुनीता विलियम्स का जन्म अमेरिका में हुआ था



सुनीता विलियम्स के पिता दीपनगर नायर का जन्म और पालन-पोषण झूलासन गांव में हुआ था



सुनीता विलियम्स के कारण झूलासन गांव को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली है



झूलासन के लोग सुनीता के उपलब्धियों पर गर्व महसूस करते हैं