परमाणु बम (Atomic Bomb) सिर्फ न्यूक्लियर फिशन का इस्तेमाल करता है जिसमें भारी तत्व जैसे यूरेनियम और प्लूटोनियम का विभाजन होता है

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: PIXABAY

परमाणु बम और न्यूक्लियर बम के बीच मुख्य अंतर 'विस्फोट प्रक्रिया' का है

Image Source: PIXABAY

न्यूक्लियर बम में दो प्रकार की प्रक्रियाएं होती हैं विखंडन (Fission) और संलयन (Fusion), जिससे इसकी शक्ति कहीं अधिक हो जाती है.

Image Source: PINTEREST

National Geographic के अनुसार न्यूक्लियर बम की शक्ति परमाणु बम से कई गुना अधिक होती है

Image Source: FREEPIK

परमाणु बम की विस्फोटक क्षमता किलोटन में मापी जाती है, जबकि न्यूक्लियर बम मेगाटन तक की क्षमता रखता है

Image Source: PIXABAY

न्यूक्लियर बम से उत्पन्न तापमान और ऊर्जा की मात्रा परमाणु बम की तुलना में लाखों गुना अधिक होती है

Image Source: PINTEREST

परमाणु बम का ऊर्जा स्रोत केवल विखंडन (Fission) है

Image Source: PEXEL

जबकि न्यूक्लियर बम में संलयन (Fussion) की प्रक्रिया अतिरिक्त ऊर्जा उत्पन्न करती है

Image Source: PEXEL

न्यूक्लियर बम का प्रभाव दूरगामी होता है, जो लाखों वर्ग किलोमीटर तक फैल सकता है जबकि परमाणु बम का दायरा इससे छोटा होता है

Image Source: PIXABAY

परमाणु बम का उपयोग द्वितीय विश्व युद्ध में हिरोशिमा और नागासाकी पर किया गया था

Image Source: PEXEL