Wikipedia के अनुसार अज़रबैजान पूर्वी यूरोप और एशिया के मध्य में बसा हुआ एक गणराज्य है जिसकी कुल आबादी लगभग 8 मिलियन के करीब है इस देश में ऐसी कई बातें हैं जो इसे सभी देशों से अलग बनाती हैं जैसे की भाषा, रहन सहन, वेश-भूषा आदि अज़रबैजान में रहती हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की अज़रबैजान में रहने वाली इस लड़की को दुनिया की सबसे खूबसूरत बताया जा रहा है Banu Shujai इस लड़की की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वाइयरल हों रही हैं हर कोई इसकी खूससूरती की प्रशंसा कर रहा है. इसका नाम समरा रहिमली है इसके अलावा लैला अलियेवा को भी अजरबैजान की सबसे खूबसूरत लड़की माना जाता है ये लड़कियां कई सुदरता के प्रतियोगिता में जीत दर्ज कर चुकी हैं अजरबैजान का नाम इन लोगों ने पूरी दुनिया में मशहूर किया है