5079, पृथ्‍वी के विनाश से इस नंबर का क्‍या है कनेक्‍शन

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: PIXABAY

बल्गेरियाई भविष्यवक्ता बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के अनुसार साल 5079 तक पृथ्वी पर मानवता खत्म हो जाएगी.

Image Source: PIXABAY

उनके अनुसार 5079 तक धरती से मानव जाति पूरी तरह से खत्म हो जाएगी. हालांकि ये सर्वनाश किस घटना से होगा इसके बारे में कोई जानकारी फिलहाल नहीं है.

Image Source: PEXELS

बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के अनुसार पृथ्वी से संपूर्ण मानव जाति के अंत की शुरूआत साल 2025 में होगी

Image Source: PEXELS

बाबा वेंगा ने 2025 के लिए साल की शुरूआत में कई बड़ी घटनाओं के घटित होने की भविष्यवाणी की थी.

Image Source: X/ juli

उनके अनुसार अगले साल यूरोप में एक बड़ा युद्ध हो सकता है. इसके अलावा 2025 में धरती पर ऐलियंस के आने की भी संभावनाएं हैं.

Image Source: PIXABAY

वेंगेलिया पांडेवा गुश्तरोवा उर्फ बाबा वेंगा बुल्गारिया देश में रहने वाली एक नेत्रहीन भविष्यवक्ता थीं.

Image Source: X/ juli

बाबा वेंगा को कई बड़ी घटनाओं के घटने से पहले उनकी भविष्यवाणी करने के लिए जाना जाता है.

Image Source: X/Cassandra of Troy

बाबा वेंगा की मृत्यु 11 अगस्त 1996 में हुई थी, जिसके बाद कई बड़ी घटनाओं को लेकर उनकी की हुई भविष्यवाणियां सच हुई थीं

Image Source: X/ Lee Mager

9/11 का आतंकी हमला, दूसरे विश्व युद्ध जैसी कई बड़ी घटनाओं की भविष्यवाणी बाबा वेंगा के बताए हुए समय पर सच हुई थी.

Image Source: X/Peacemaker