ये हैं बांग्लादेश के प्रमुख मंदिर जहां दुनियाभर से दर्शन करने आते हैं हिंदू
Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: Screen Grab/ UNESDOC Digital Library
बांग्लादेश एक मुस्लिम बहुल देश है और यहां की कुल आबादी 17 करोड़ से ज्यादा है. 1.3 करोड़ हिंदू आबादी है यानी कुल जनसंख्या का 8 फीसदी हिस्सा. इस देश में आजकल हिंदुओं और उनके धार्मिक स्थलों पर हमले हो रहे हैं
Image Source: Screen Grab/ UNESDOC Digital Library
बांग्लादेश में हिंदुओं के कई ऐसे धार्मिक स्थल हैं, जहां दर्शन करने के लिए श्रद्धालू वहां जाते हैं. यहां भी भगवान जगन्नाथ का प्रसिद्ध मंदिर है.
Image Source: Screen Grab/ UNESDOC Digital Library
भगवान जगन्नाथ का मंदिर बांग्लादेश के प्राचीन हिंदू मंदिरों में तीसरा सबसे पवित्र धार्मिक स्थल है.
Image Source: Screen Grab/ UNESDOC Digital Library
बांग्लादेश के बागेरहाट जिले में स्थित कोदला मठा मंदिर हिंदुओं का एक प्राचीन तीर्थ स्थल है और इसके तीन प्रवेश द्वार पूरब, पश्चिम और दक्षिण में खुलते हैं. मंदिर की बाहरी दीवार हॉरिजोंटल और वर्टिकल पट्टियों से बनी है
Image Source: PEXELS
बांग्लादेश में हिंदुओं का दूसरा सबसे पवित्र मंदिर मथुरापुर देउल है और इसके पश्चिम और दक्षिण में दो गेट हैं. मंदिर की बाहरी दीवार का वर्टिकल ऑफसेट इसे स्टार टाइप डिजाइन देता है.
Image Source: PIXABAY
यह मंदिर बांग्लादेश में फरीदपुर जिले के मथुरापुर गांव में स्थित है.
Image Source: Screen Grab / UNESDOC Digital Library
इस मंदिर की बाहरी दीवारें ऐसी बनी हैं कि उस पर पड़ने वाली धूप से जमीन पर एक अलग आकृति बनती है, जो मंदिर को और आकर्षक बनाती है.
Image Source: Screen Grab / UNESDOC Digital Library
ये हिंदू मंदिर बांग्लादेश के पाबना जिले के हंदियाल गांव में स्थित है.
इन तीनों हिंदू मंदिरों में दुनियाभर से लोग भगवान के दर्शन पाने के लिए आते हैं.
Image Source: PEXELS
दर्शन के साथ मंदिरों की अनोखी आकृतियों को देख आने वाले सभी भक्त हिंदू संस्कृति के बारे में जानने के लिए और अधिक जिज्ञासू हो जाते हैं.
Image Source: PEXELS
प्राचीन सभ्यता को दर्शाने वाले इन मंदिरों को संरक्षित करने की जिम्मेदारी बांग्लादेश की सरकार के आर्कियोलॉजिकल को दी गई है