बांग्लादेश के पास हैं कितने लड़ाकू विमान?

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: PIXABAY

बांग्लादेश में बीते कुछ वक्त से हालात सामान्य नहीं हैं

Image Source: PEXELS

हिंदुओं पर हो रहे हमलों की वजह से भारत और बांग्लादेश के बीच तनाव बढ़ गया है.

Image Source: PTI

इस बीच जानते हैं कि बांग्लादेश के पास कौन-कौन से फाइटर जेट हैं?

Image Source: PEXELS

ग्लोबल फायर पावर के मुताबिक दुनिया के 145 देशों की सेनाओं की रैंकिंग में बांग्लादेश की सेना 37वें पायदान पर है जबकि लड़ाकू विमान वाले देशों की सूची में बांग्लादेश 46वें स्थान पर है

Image Source: PIXABAY

रिपोर्ट में बताया गया कि बांग्लादेश के पास कुल 216 एयरक्राफ्ट हैं, जिनमें से 44 फाइटर जेट हैं.

Image Source: PEXELS

16 एयरक्राफ्ट ट्रांसपोर्ट के लिए, 87 ट्रेनर विमान और 73 हेलीकॉप्टर हैं. 4 स्पेशल मिशन एयरक्राफ्ट हैं.

Image Source: PIXABAY

बांग्लादेश के पास एक भी अटैक हेलीकॉप्टर और अटैक एयरक्राफ्ट नहीं है.

Image Source: PEXELS

यूरेशियन टाइम्स के अनुसार बांग्लादेशी एयरफोर्स के पास रूस का MigG-29 मल्टीरोल एयरक्राफ्ट, याकोवलेव Yak-13 लाइट अटैक एयरक्राफ्ट, चीनी चेंगदू F-7 इंटरसेप्टर हैं.

Image Source: PIXABAY

बीएएफ के बेड़े में रूस का An-32 और अमेरिकी C-130 J सुपर हरक्यूलिस एयरक्राफ्ट भी है.

Image Source: Pixabay