बांग्लादेश में कितनी है एक तोला गोल्ड की कीमत? जानें भारत से सस्ता या महंगा

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: PIXABAY

बांग्लादेश में सोने की कीमत आसमान छू रही है. यहां बुधवार (11 दिसंबर, 2024) को कीमतों में 1,931 टाका की बढ़ोतरी हुई है यानी इंडियन करंसी में 1372 रुपये बढ़े हैं.

Image Source: PIXABAY

बांग्लादेश ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार सोने की कीमत प्रति भोरी डेढ़ लाख के करीब पहुंच गई है. भोरी सोना मापने की यूनिट है, जिसकी वैल्यू 11.66 ग्राम होती है. यानी एक तोला.

Image Source: PIXABAY

बांग्लादेश में 22 कैरेट एक भोरी सोने की कीमत 1 लाख 40 हजार 271 टाका हो गई है. भारतीय रुपये में यह वैल्यू 99,579.06 रुपये बैठती है.

Image Source: PEXELS

रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेश में 21 कैरेट सोने की वैल्यू 1.33 लाख टाका पर भोरी है.

Image Source: PIXABAY

बांग्लादेश में 18 कैरेट गोल्ड की वैल्यू भी 1.14 लाख टाका प्रति भोरी हो गई है. इसके अलावा परंपरागत तरीको से बनाए जाने वाले सोने की कीमत भी बढ़कर अब 94,247 टाका प्रति भोरी हो गई है.

Image Source: PIXABAY

रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश में सोने के मुकाबले चांदी की कीमतों में कोई बढ़ोतरी दर्ज नहीं हुई है.

Image Source: PIXABAY

बांग्लादेश में इस वक्त 22 कैरेट चांदी की वैल्यू 2,578 टाका पर एक भोरी है, जबकि 21 कैरेट चांदी का भाव 2,449 टाका पर एक भोरी है.

Image Source: PIXABAY

यहां 18 कैरेट चांदी की कीमत 2,111 टाका पर एक भोरी है. इसके साथ ही पुराने तरीकों से बने चांदी के सोने की वैल्यू 1,586 टाका पर एक भोरी है.

Image Source: PIXABAY

बांग्लादेश के मुकाबले भारत में एक ग्राम सोने की कीमत 7,653 रुपये है.

Image Source: PIXABAY