वर्तमान में ईसाईयों की अबादी सबसे अधिक है.



दूसरे नंबर पर इस्लाम और तीसरे पर हिंदू सबसे बड़ा धर्म है.



अभी विश्व जनसंख्या ईसाईयों की हिस्सेदारी 31.6% हैं.



मुसलमानों की 25% और हिंदुओं की 15% है.



प्यू रिसर्च सेंटर के अनुसार 2060 तक इस्लाम सबसे बड़ा धर्म हो जाएगा.



आने वाले समय में दुनिया की आबादी 32% तक बढ़ेगी जिसमें 70% मुसलमान होंगे.



2060 तक हर दस में से तीन लोग मुस्लिम होंगे.



सदी के अंत तक ईसाई को पीछे छोड़ इस्लाम सबसे बड़ा धर्म बन जाएगा.



आज की ही तरह हिंदू धर्म तीसरे स्थान पर रहेगा.