इटली के वैज्ञानिकों ने चांद पर एक गुफा खोज निकाला है.



यह गुफा वहीं पर है, जहां 55 साल पहले नील आर्मस्ट्रांग उतरे थे.



वैज्ञानिकों का दावा है कि चांद पर सैकड़ो और गुफाएं हो सकती है.



जिसमें भविस्य में अंतरिक्ष यात्री रुक सकते हैं.



इस गुफे का निर्माण चांद पर लावा ट्यूब गिरने से हुई है.



इससे चांद के रहस्यों को सुलझाने में मदद मिलेगी



यह चांद पर मिले सबसे बड़ा गुफाऔं में से एक है.



यह गुफा इतनी बड़ी है कि इसे धरती से भी देखा जा सकता है.



इस खोज की मदद से चांद पर जीवन भी संभव हो सकता है.



इसके बारे में और अधीक जानकारी भविष्य के चंद्र अभियानों से मिलेगी.