सोना एक मुलायम चमकदार पीले रंग की तन्य धातु है, जो आभूषण बनाने व सरकारों द्वारा रिजर्व के रुप में रखने के लिए उपयोग किया जात है

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: PIXABAY

Forbes.com के मुताबिक मुस्लिम देश युनाइटेड अरब अमीरात (दुबई) में दुनिया का सबसे सस्ता सोना मिलता है

Image Source: PIXABAY

दुबई में 1 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 245.00 AED (Arab Emirates Dirham) है

Image Source: PEXEL

तो वहीं भारतीय रुपये में 1 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 5,570.45 INR(भारतीय रुपया) है

Image Source: PIXABAY

दुबई में सोने की खरीद फरोख्त पर कोई कर नहीं लगाया जाता है जिसकी वजह से यहां सोना काफी सस्ता होता है

Image Source: PIXABAY

दुबई का गोल्ड साउक एरिया गोल्ड शॉपिंग का सबसे बड़ा हब माना जाता है

Image Source: PIXABAY

दुबई में जोयलुकास, गोल्ड एवं डायमंड पार्क और मालाबार गोल्ड जैसे मुख्य बाजार है जहां गोल्ड सस्ता मिलता है

Image Source: PIXABAY

दुबई का सोना दुनिया के अन्य बाजारों की तुलना मे सबसे उच्च क्वालिटी का माना जाता है

Image Source: PIXABAY